अपनी जिंदगी को हम उनकी मोहोब्बत के नाम कर चुके हैं,
अपनी हर दर्द को हम आँचल में छुपाए हैं,
अपने आंसुओं को उनके दर्द के नाम कर चुकें हैं,
अपनी हंसी हमने कहाँ खोयी थी याद आता नही,
इन मुस्कुराहटों को अब उनकी ख़ुशी के नाम कर चुके हैं,
तनहाइयों में हम खुदको कबसे खो चुके थे
अपने हर दिन को उनकी महफिलों के नाम कर चुके हैं,
न जाने कौनसे दिन कौनसी रातें हमारी हैं,
हर पल हर लम्हे को उनकी यादों के नाम कर चुके हैं,
वो शायद जानते नही हमें कितनी मोहोब्बत है
पर हम तो ये दिल ये जान उन्ही के नाम कर चुके हैं!!
3 comments:
Honoured to be first one to write a comment.....dil bhaar aa gaya padh ke......
thanks samir...i hoped u wud b the first..he he
ashq ki bhi apni dastan hai..
very deep expressions of pain of love
Post a Comment